संवाददाता, मुरादाबाद। नाबालिक युवती का सहेली ने ही हमसाज होकर अपहरण करवा दिया। परिजनों ने पांच के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर घोघर में ग्रामीण ने तहरीर दी है। इसमें कहा कि उसकी तेरह वर्षीय पुत्री को पड़ोस की सहेली सुरजन नगर बाजार से शापिंग करने के बहाने घर से बुलाकर ले गई। रास्ते में आम के बाग के पास पहले से घात लगाए गांव शहजाद अली, इसरार अहमद, मोहम्मद आसिफ और खलील अहमद निवासी चिलकिया टांडा, रामनगर जिला नैनीताल के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सहेली समेत पांचों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।