बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में जलनिगम की परीक्षा में प्रवेश पत्र के बावजूद परीक्षार्थयों को रोक दिया गया। सैकड़ों परीक्षार्थयों ने गेट पर हंगामा किया। हालांकि, उनके पास आईडी के तौर पर आधार कार्ड भी है।
बरेली में इंवर्टीज यूनिवर्सिटी में जल निगम में स्टेनो और क्लर्क के पदों पर भर्ती की परीक्षा को केंद्र बनाया गया है। सुबह आठ बजे परीक्षार्थी यूनिवर्सिटी गेट पर जमा हो गए। गेट पर प्रवेशपत्र के साथ आईडी की भी शर्त रखी गई।
इसमें भी तमाम परीक्षार्थियों आधार कार्ड के बावजूद बाहर रोक दिया गया। गेट पर तैनात कर्मचारियों ने आधार कार्ड को अमान्य बताया। इसको लेकर परिक्षार्थियों ने हंगामा कर नारेबाजी की। खबर लिखे जाने तक हंगामा चल रहा था। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि परीक्षा नियमानुसार कराई जा रही है।