लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को ऊना दलित अत्याचार मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि दलितों और मुस्लिमों को गौरक्षा के नाम पर निशाना बनाया जा रहा है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ितों के परिवार वालों से मुलाकात के बाद दलितों के समूह को संबोधित करते हुए मायावती ने आरोप लगाया, ‘भाजपा, आरएसएस, शिवसेना और उनके अन्य संगठन सोची-समझी योजना के तहत गौरक्षा के नाम पर पहले मुस्लिमों को लक्ष्य किया और अब वे दलितों को निशाना बना रहे हैं।
गुजरात के नरेंद्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’कहते हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि दलितों के लिए कोई विकास नहीं हुआ। सिर्फ, कुछ उद्योगपतियों और कारोबारियों को विकास के फल मिल रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि जबसे भाजपा केंद्र में आई है तबसे दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग सहित कमजोर वर्ग के लोगों पर पूरे देश में हमला किया जा रहा है। खास तौर से भाजपा शासित प्रदेशों में यह ज्यादा हो रहा है।
-फाइल फोटो।