इटावा। इटावा पुलिस का जानवरों से भी बड़ा अजीब रिश्ता है। कभी किसी मंत्री की चोरी हुई भैंस खोजनी पड़ती है तो कभी किसी जानवर के खिलाफ एफआईआर तक लिखनी पड़ती है, लेकिन इस बार मामला अलग है। इटावा पुलिस को लेब्राडोर कुत्ते के मालिक को खोजना है। दरअसल यह कुत्ता अपने मालिक से बिछड़ गया था और रिक्शाचालक के पास पहुंच गया। रिक्शाचालक ने कुत्ते को अपने रिक्शा पर बैठाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इटावा पुलिस अब इस कुत्ते को मालिक तक पहुंचाने की बात कह रही है।
मामला इटावा के थाना कोतवाली का है। यहां बीते सोमवार को रिक्शाचालक नरेंद्र लेब्राडोर कुत्ता लेकर थाने पहुंचे। यह देखकर सभी पुलिसवाले भौंचक्के रह गए। उसने बताया कि वह हाइवे के किनारे रिक्शा खड़ा करके आराम कर रहा था। इस दौरान यह कुत्ता उसके पास आ गया। जब वे चलने लगा तो कुत्ता भी साथ-साथ चलने लगा। जब कुत्ते ने नरेंद्र का साथ नहीं छोड़ा तो उसने कुत्ते के मालिक को खोजना शुरू कर दिया।
जब मालिक नहीं मिला तो रिक्शाचालक नरेंद्र इसे लेकर रिक्शे पर बैठाकर थाना कोतवाली पहुंचे। वहां उन्होंने कुत्ते को इटावा पुलिस के डिप्टी एसपी शिवराज के समक्ष सौंप गए। डिप्टी एसपी का कहना है कि नरेंद्र नाम का शख्स रिक्शा चलाता है। वह इस लेब्राडोर कुत्ते को लेकर आया है। उसका कहना है कि पूरे शहर में मालिक को ढूंढा है, लेकिन नहीं मिल सका है। इसके मालिक जल्द से जल्द ढूंढकर उन्हें सौंप दिया जायगा।