मुरादाबाद | UPUKLive
इंटर का पेपर देकर बाइक से लौट रहा छात्र सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को रौंद दिया। चिंताजनक हालत में उसे काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ठाकुरद्वारा के सरबतनगर निवासी आमिल रतुपुरा से इंटर का पेपर देकर बाइक से घर लौट रहा था। शरीफनगर में उसे अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। राहगीर टैम्पो में लादकर उसे सरकारी अस्पताल लाए। जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे काशीपुर ले गए।