शोएब खान | UPUKLive
रुद्रपुर। पूरे राज्य में सौ इंदिरा अम्मा भोजनालय खोले जाने के सापेक्ष जनपद ऊधम सिंह नगर में भी नौ इंदिरा अम्मा भोजनालय खोले जा रहे हैं। जिले में फिलहाल रुद्रपुर मुख्यालय पर ही एक इंदिरा अम्मा भोजनालय संचालित है। अगस्त के महीने में कलक्ट्रेट स्थित विकास भवन और रुद्रपुर के जवाहर लाल नेहरु जिला अस्पताल में इंदिरा अम्मा भोजनालय शुरू किये जायेंगे।
रुद्रपुर के डीएम डॉ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि काशीपुर में भी इंदिरा अम्मा भोजनालय का काम जारी है और इसके अलावा चिह्नित कर जल्द ही पांच अन्य तहसीलों में भी इंदिरा अम्मा भोजनालय खोले जायेंगे जिससे गरीबों का कम दरों पर भोजन उलब्ध हो सके।