मुरादाबाद | UPUKLive
होली पर्व के मद्देनज़र खाद्य विभाग की टीम ने नगर व देहात क्षेत्र मे छापेमारी कर पांच दुकानों से नमूने लिये।
मंगलवार को नगर व देहात क्षेत्र ने खाद्य्य विभाग के इंस्पेक्टर विक्की यादव ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की इस दौरान नगर के तीन हलवाई सहित दो किराना की दुकानों से सेम्पल भरे।
बताते चले कि नगर व देहात क्षेत्र मे कई बार इस तरह की छापेमारी हो चुकी है पर परिणाम शून्य है।क्षेत्र मे चर्चा है की खाद्य्य विभाग की टीम अक्सर छापेमारी करती बाद मे ले देकर मामला रफा दफा कर दिया जाता है।जबकि नगर व ग्रामीण अंचल मे बड़े पैमाने पर सिंथेटिक दूध से मावा रूपी मिठे जहर से मिठाईया व पनीर धड़ल्ले से बेचकर लोगो की जिंदगी से खिलबाड़ किया जा रहा है परन्तु अभी तक खाद्य्य विभाग की टीम ने एक भी ऐसा मामला नही खोला है देखना ये होगा कि इस बार होली के पर्व के दौरान खाद्य्य विभाग की टीम इन मिठे ज़हर के व्यापारियो पर लगाम लगा पाती है या नही।
सांकेतिक तस्वीर।