Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

फ़िलिस्तीनी बच्चे का गला काटने वाले आतंकियों को अमेरिका का समर्थन: रूस

$
0
0
रूस ने पिछले हफ़्ते सीरिया के हलब शहर में एक 12 साल के फ़िलिस्तीनी बच्चे का गला सबके सामने काटते हुए वीडियो बनाकर शेयर करने वालें आतंकियों को अमेरिका का समर्थन हासिल बताया है। 

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ख़ारोवा ने शनिवार को कहा कि जिन लोगों ने एक फ़िलिस्तीनी बच्चे का सिर धड़ से अलग करके उसका वीडियो बनाया उन्हें उन्हें अमरीका का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने आगे कहा कि बच्चे की सिर्फ़ इस शक में इस तरह हत्या की कि उसने सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद के समर्थकों के साथ सहयोग किया होगा। 
ज़ख़ारोवा के अनुसार, मारे गये बच्चे को हलब से पकड़ा था और उसके जिस्म पर मौजूद जख्मों के निशान से पता चलता है कि उसकी हत्या से पहले उसे यातना दी गयी थी. ज़ख़ारोवा ने आगे कहा कि इन आतंकी गुटों का किसी भी मानवीय मूल्य में विश्वास नहीं हैं। 


गौरतलब रहें कि पिछले हफ़्ते अमरीका समर्थित आतंकियों ने फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध से बदला लेने के लिए, सीरिया के हलब शहर के निकट फ़िलिस्तीनियों के हन्दरात कैंप पर हमला किया और एक 12 साल के फ़िलिस्तीनी बच्चे की गर्दन सबके सामने काटते हुए फ़िल्म बनाकर शेयर किया था। 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>