सिटी रिपोर्टर | UPUKLive
काशीपुर। ‘केबिल नेटवर्क चलाना है तो हमें महीना दो’। ऐसा कहते हुए एक युवक व उसके साथियों ने नेटवर्क संचालक के भाई के साथ गालीगलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
टांडा उज्जैन में टेलीफोन एक्सचेंज के निकट हिन्दूवादी नेता अजय शर्मा की स्टार केबिल नेटवर्क के नाम से आॅफिस है। शुक्रवार देर सांय महुआखेड़ा निवासी गुरमेल सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह अपने दर्जनभर साथियों के साथ आॅफिस पहंुचा तथा वहां बैठे अजय के भाई नई सब्जी मण्डी निवासी नरेन्द्र शर्मा से कहा कि ‘केबिल नेटवर्क चलाना है तो हमें महीना दो’।
आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने नरेन्द्र से गालीगलौज करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। केबिल नेटवर्क संचालक अजय शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 384, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।