हसन मदनी नदवी
दुनिया भर में हर धर्म के कुछ एसे गुरु भी होते हें जिनको न सिर्फ़ जनता बल्कि सरकार का भी समर्थन होता हे चाहे वह अरब की सरकार हो या फिर योरप ओर अमेरिका की सरकार हो. उन्ही में से एक मुस्लिम प्रचारक डॉक्टर ज़ाकिर नाइक भी हें जिन्हें सऊदी सरकार ने किंग फ़ेसल पुरस्कार से सम्मानित किया हे ओर यहाँ इनका बहुत मान सम्मान है। इसी तरह विवाद में मशहूर धर्म गुरु जनाब सलमान नदवी हैं, जिनका क़तर ओर तुर्की में काफ़ी समर्थन हासिल है, जिसके कारण उन्हें विवाद फेलाने पर भी भारत सरकार कुछ नही कर पाई।
अब जहाँ तक भारतीय मीडिया का मसला है तो सच्ची बात यह है कि वह देश की मर्यादा ओर लोकप्रियता पर हमले कर रहे हैं। जनता का ध्यान असल मुद्दों से हटाकर अँठप ओर अंगिनत मसलो में उलझा रहे हें मेरा शासन ओर मीडिया से सीधा सवाल ये हे की देश के विकास ओर जनता में एकता के मुद्दे पर बहस क्यों नही छेड़ते ?
भारत की गंगा जमनी तहज़ीब का पालन क्यों नही करते ? गांधी ओर अम्बेडकर जी के सपनों को सहकार क्यों नही करते ? वीरों एवं क्रांतिकारियों के ख़ून की लाज क्यों नही रखते ? न तो गाए हत्या से न भड़कीले भाषणो से
देश चलेगा विकास ओर प्रेम के आँकड़ो से ।
(उपरोक्त लेखक हसन मदनी नदवी, इस्लामिक प्रचारक सऊदी अरब के निजी विचार हैं)