सऊदी अरब के मदीना में हुए बम ब्लास्ट के पीछे आतंकवाद है। जबकि कुछ वक़्त पहले से यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि होटल में सिलेंडर फटा है। मौके पर मौजूद हसन मदनी नदवी ने UPUKLive को बताया की हमने मौके पर जाकर कर्मचारियों ओर पोलिस अधिकारियों से बात चीत की है । कहा जा रहा है कि अभी और सम्भावनाएँ हैं । हम सुरक्षित हे बस आप सब से दुआ की गुज़ारिश है।
↧