ITV के शो में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस जोसी कनिंघमम के बारे में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। जोसी के करीबी महिला ने ‘द सन’ से बातचीत में बताया कि जोसी काफी समय से वेबकैम के जरिए सेक्सुअल एक्ट कर पैसा कमाती थी। जोसी ने लाइमलाइट में आने के बाद कुछ समय के लिए ऐसा करना बंद कर दिया था। लेकिन बीते साल से उन्होंने फिर से इसकी शुरूआत कर दी।
जोसी के बारे में एक बात और पता चली है कि वह मर्दों को खुश करने के लिए £50-£250 लेती थी। उनके काम की रकम उनके मूड पर डिपेंड होती है। वह कभी फलों के साथ तो कभी किसी वस्तु के साथ अपने ग्राहकों को लुबाने में लगी रहती थी। अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये कहना तो मुश्किल है।