आगरा। शराब के नशे में धुत्त दो युवतियों और उनके दोस्तों ने मंगलवार को ताज महल का सिक्युरिटी बैरियर तोड़ दिया। वे अपनी कार को पश्चिमी गेट के पास तक ले गए। जब पुलिस ने रोका तो इन युवतियों ने उन्हें पीट दिया। नशे मे धुत्त युवती ने पुलिसकर्मी को मोदी की धमकी दी, उसने कहा, "मोदी को फोन कर दूंगी। मैं उनके अंडर में काम करती हूं। नौकरी छुड़वा दूंगी। वीडियो छोड़, समझ नहीं आ रहा तेरे को।"बाद में महिला पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया।
![]()
नशे में पुलिस को पीटने और बवाल करने वाले टूरिस्ट दिल्ली के तिलक बाजार के रहने वाले हैं। मंगलवार शाम 5 बजे उनकी कार बैरियर को तोड़ते हुए ताज महल के पश्चिमी गेट के पास चली आई। हाई सिक्युरिटी जोन में कार देखकर पीएसी और पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। वे कार के पास दौड़े गए। पुलिस ने कार को रोकने को कहा, तब नशे में धुत्त दो युवतियों और उनके साथी कार से उतरे और गालियां देने लगे।

नशे में पुलिस को पीटने और बवाल करने वाले टूरिस्ट दिल्ली के तिलक बाजार के रहने वाले हैं। मंगलवार शाम 5 बजे उनकी कार बैरियर को तोड़ते हुए ताज महल के पश्चिमी गेट के पास चली आई। हाई सिक्युरिटी जोन में कार देखकर पीएसी और पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। वे कार के पास दौड़े गए। पुलिस ने कार को रोकने को कहा, तब नशे में धुत्त दो युवतियों और उनके साथी कार से उतरे और गालियां देने लगे।