गाजियाबाद। नशे की लत से पीछा छुड़ाने की उम्मीद में परिजनों ने बेटे को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया। परिवार को उम्मीद थी कि उनका बेटा जल्द ही नशे की जकड़ से दूर होकर सामान्य जिंदगी जीने लगेगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, परिजनों को उस वक्त झटका लगा जब उन्हें खबर मिली कि उनके बेटे ने केंद्र में नर्स के साथ रेप करने की कोशिश की है।
पीड़ित नर्स की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक का नाम राजू है और वह वह मुरादनगर का रहने वाला है। पुलिस को दी गई शिकायत में नर्स ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे वह वॉशरूम में थी तभी राजू वहां जा पहुंचा और अशलील हरकतें करने लगा।
नर्स ने बताया कि राजू की हरकत से परेशान होकर उसने चिल्लाना शुरू कर दिया और उसकी आवाज सुनकर केंद्र के दूसरे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए, मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने राजू की पकड़ कर धुनाई कर दी। नर्स के मुताबिक जिस वक्त आरोपी उसके साथ रेप की कोशिश की उस दौरान वह नशे की हालत में था।
राजू के पिता ने बताया कि नशे की लत लग जाने की वजह से उनका बेटा 10वीं तक ही पढ़ सका। पिता के मुताबिक परिवार ने राजू को समझाने की हर संभव कोशिश की लेकिन, हर बार नाकामी ही हाथ लगी।
पूरे मामले पर परिजनों का कहना है कि राजू पूरी तरह से नशे का आदि हो चुका था और नशे की लत से बचाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया था। दूसरी तरफ, राजू का कहना है कि उसने नर्स के साथ कोई गलत हरकत नहीं की। नर्स को गलतफहमी हो गई है।