बांदा | UPUKLive
जिला विज्ञान क्लब बांदा के तत्वाधान में क्लब कार्यालय में साइंस टैलेन्ट मास्टर के प्रतिभागियांे को सक्रियता प्रदान किए जाने के उद्देष्य से फालोअप मीटिंग का आयोजन आदर्श डांस क्लास बांदा में किया गया।
क्लब के जिला समन्वयक शनि कुमार ने बताया कि कि इस फालोअप मीटिंग का उद्देष्य है कि साइंस टैलेन्ट मास्टर के तीनों विषयांे फिल्म के माध्यम से विज्ञान संचार, अपषिष्ट प्रबन्धन खाद के माध्यम से एवं खाद्य पदार्थो की मिलावटो की जांच व रोकथाम के प्रतिभागियों के कार्यांे की समीक्षा कर, प्रतिभागियेां के द्वारा कि गए कार्यो की प्रगति का जायजा लेना है ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।
वहीं महिला डिग्री कालेज की प्रवक्ता डा0 माया वर्मा ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि साइंस टैलेन्ट मास्टर की एकाडमिक सेल के सभी लोग विषय वस्तु पर आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है व साथ ही कहा कि आपके कार्य की प्रगति ही आपको ग्राण्ड फिनाले मंे विजेता बना सकेगी।
[next]
राजकीय स्पर्ष दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज के षिक्षक आलोक सिंह ने प्रतिभागियों को बताया कि प्रतिभागियों को सभी दैनिक कार्यांे के साथ ही साइंस टैलेन्ट मास्टर की टीम द्वारा दिए गए वैज्ञानिक कार्यों को समय से पूर्ण करना है ताकि आप विजेता की श्रेणी में आ सकें।
इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों ने बाल वैज्ञानिक समूह द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रगति से अवगत कराया।
अन्त में आदर्ष डांस क्लास के प्रवीण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मीटिंग में सभी बच्चों सहित अतुल षिवहरे, सुनील कुमार, पुष्पेन्द्र साहू एवं डा.माया वर्मा, आलोक सिंह एवं प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।