उबैद वारसी | UPUKLive
मुरादाबाद।इफ्तार पार्टी में मुरादाबाद पहुंचे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार द्वारा सलमान खान जिक्र करने पर ओवैसी ने कहा- अरे भाई हम उससे बड़े स्टार हैं, कहां उसको ला रहे हैं, छोड़िए न।
ओवैसी ने आज दोपहर मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया। जिसमें गठबंधन के सवाल पर कहा कि हम गठबंधन के लिए ऑपन हैं। इस सिलसिले में जब सही वक्त आएगा सदर शौकत अली फैसला लेंगे और आपको बताएंगे।
जनसभा को अनुमति न मिलने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि बजरंग दल के लोग हथियारों को ट्रेनिंग देते हैं, संघ परिवार के लोगों को जनसभा की अनुमति है। लेकिन असदुद्दीन ओवैसी को अनुमति नहीं दी जाती। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग डरते हैं हमसे।
उन्होंने कहा एमआईएम पार्टी में सपा-बीजेपी से मुकाबला करने की ताकत है और हमारे पास प्रत्याशी हैं और इंशा अल्लाह हम उन्हें जिताएंगे।
अंत में एक पत्रकार ने सलमान खान के रेप पर विवादित बयान का जिक्र किया तो ओवैसी ने बात बीच में ही रोकते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि-अरे भाई कहां उसको ला रहे हैं, हम उससे बड़े स्टार हैं। कौन है वो, छोड़िए न।