मुंबई। सलमान खान फिल्म सुल्तान की शूटिंग और प्रमोशन को लेकर इतना उत्साहित हैं की वो कुछ भी बोले जा रहे हैं। इस बार सलमान अपने विवादित बयान को लेकर मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। सलमान ने कुछ ऐसा कह दिया है कि हर जगह बवाल मच गया है। सलमान खान ने अपनी तुलना एक रेप पीड़िता महिला से कर दी है। एक्टर के इस बयान की बहुत से लोगों ने कड़ी निंदा की है। लोगों का मानना है कि सलमान को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
सलमान खान के हाल ही दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि शूटिंग के दौरान मुझे छह घंटे पसीने से नहाना पड़ता था। इस दौरान कई बार मुझे उठा-पटक करनी पड़ती थी। 120 किग्रा के वजन को मुझे कई एंगल से उठाना पड़ता था। जिससे मैं थक जाता था। ऐसा रियल राइफ में नहीं होता है लेकिन फिल्म में शूटिंग के बाद जब मैं रिंग के बाहर आता था तो सीधा चलने में मुझे दिक्कत होती थी। ऐसा लगता था मानों किसी ने मेरे साथ रेप किया हो। जिसके बाद मैं आराम करता था और खाता था और फिर मुझे राहत मिलती थी।
सलमान के पिता सलीम खान ने सलमान का बचाव करते हुए कहा कि सलमान ने बातचीत में ऐसा कह दिया था। इस बयान को लेकर उनका इरादा कुछ गलत नहीं था।
सलमान के इस विवादित बयान के बाद बहुत से लोग उनके विरोध में आ गए हैं। इस बयान पर बीजेपी के नेता शायना एनसी ने कहा कि सलमान को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए। शायना ने यह बात अपने ट्वीट के जरिए कही।