नई दिल्ली। मृतक NMDC अफसर एम.एम.खान की बेटी इकरा खान ने सोमवार को भाजपा और आप से उनके पिता की हत्या को राजनितिक रंग ना देने की अपील की और उन्होंने कहा “महेश गिरी को इंसानियत के लियें अपनी भूख हड़ताल खत्म कर देना चाहियें ,मैंने अपने पिता की हत्या पर राजनीति नहीं चाहती हूं”
इकरा खान ने कहा “राजनीति से हमें इन्साफ नही मिलेगा, मैंने किसी पर इल्जाम नही लगा रही हूं, लेकिन पिता की हत्या की जाँच इमानदारी से होनी चाहिये, मैंने भी वही बात की है जोकि दिल्ली के सीएम कर रहे है ”
उन्होंने दिल्ली के सीएम के द्वारा अपने पिता को शहीद का दर्जा देने पर देने पर शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद गिरी ने एक बार भी हमारे घर आ कर हमें पिता की हत्या पर सांत्वना नही दी है।