मुरादाबाद। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को मुरादाबाद पहुंचे। लेकिन पहले से ही न बोलने की कसम खा कर आए ओवैसी न तो मीडिया से मुखातिब हुए और न ही अवाम से कोई बातचीत की। हालांकि इफ्तार से कई घंटों पहले वह मुरादाबाद पहुंच गए थे और रात भी यहीं रूके हैं।
असदुद्दीन ओवैसी मुरादाबाद करीब साढ़े पांच बजे पहुंचे। आने के बाद उन्होंने अस्र की नमाज पढ़ी और फिर होटल में रूक गए। इसके बाद पूरे 7 बजकर 19 मिनट पर वह जामा मस्जिद पार्क पहुंचे। इफ्तार के बाद मीडिया ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही। वहीं मगरिब की नमाज़ के तुरंत बाद वह कार में बैठकर निकल गए। लोगों में उनके तेवर देख खासा निराशा दिखी।
वहीं कई सपा नेताओं का भी एआईएमआईएम के प्रोग्राम में शामिल होना चर्चा का विषय बन रहा है। लोगों का कहना है कि ओवैसी को जब किसी से कोई बात करनी ही नहीं थी तो मुरादाबाद क्या सिर्फ मुंह दिखाने आए थे। जबकि इससे पूर्व बताया गया था कि ओवैसी यहां इफ्तार में शिरकत करने के बाद लोगों से बातचीत भी करेंगे।