दानिश उमरी | UPUKLive
आगरा। शहर में कितने भी काॅलेज क्यों न और खुल जाये लेकिन बच्चों में सबसे अधिक डिमांड सेट जान्स काॅलेज, आगरा काॅलेज आर बी एस काॅलेज की रहती है। शहर के सबसे पुराने कॉलेज में बीएससी, बीए और बीकॉम में प्रवेश के लिए फॉर्म वितरित किए जा रहे हैं, 15 जुलाई तक फॉर्म भरकर जमा करने हैं। वहीं, 18 और 19 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी और एक, दो व तीन अगस्त को साक्षात्कार होंगे। इसके बाद छात्र छात्राओं का प्रवेश लिया जाएगा।
प्राचार्य डॉ मनोज रावत ने बताया कि इस बार भी प्रवेश परीक्षा से प्रवेश लिया जाएगा, प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33 फीसद अंक लाना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी न्यूनतम अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें ही मेरिट में शामिल किया जाएगा। हाईस्कूल के 50 फीसद और इंटरमीडिएट के 100 फीसद अंक का 50 फीसद लिया जाएगा। जबकि 50 फीसद प्रवेश परीक्षा के अंक लिए जाएंगे, इस तरह मेरिट तैयार की जाएगी। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे, इसमें अपने दस्तावेज दिखाने होंगे। इसके आधार पर अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया जाएगा।
ऐसे होंगे प्रवेश के लिए इम्तिहान
बीएससी गणित 18 जुलाई सुबह 10 से 11 30 बजे
बीएससी बायो 18 जुलाई दोपहर एक से 2 30 बजे
बीए बालिका 19 जुलाई सुबह 10 से 11 30 बजे
बीए बालक 19 जुलाई दोपहर एक से 2 30 बजे
बीएससी 19 जुलाई दोपहर एक से 2 30 बजे
इंटरव्यू की तारीख़
बीकॉम एक अगस्त
बीएससी दो अगस्त
बीए तीन अगस्त
सीटों की संख्या
बीए 1600
बीएससी 1120
बीकॉम 540
बीएससी बायोटेक 60
बीए एलएलबी 300
एलएलबी 300
नाक की ए ग्रेड के साथ हेरिटेज का दर्जा
आगरा के सबसे पुराने आगरा कॉलेज को नाक की ए ग्रेड मिल चुकी है, इस तरह यह नाक की ए ग्रेड प्राप्त करने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर विवि का पहला कॉलेज है। इसके साथ ही कॉलेज को हेरिटेज का दर्जा प्राप्त है, इसके लिए यहां केंद्र सरकार ने 25 लाख का बजट दिया है। कॉलेज में लाइब्रेरी, कैंटीन के साथ ही हॉस्टल की भी सुविधा है। यहां के पूर्व छात्रों में पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह सहित बडी शख्सियत शामिल हैं। आगरा कॉलेज से बीएससी करने का छात्रों में क्रेज रहता है।
फोटो - प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते आगरा काॅलेज के प्राचार्य मनोज रावत मीडिया कोआॅडिनेटर डाॅ. अमित अग्रवाल।