नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपनी जिंदगी का एक अहम फैसला लिया है। बाबुल सुप्रियो ने अपने जीवन का हमसफर चुना लिया है।
केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने एक एयरहोस्टेस को अपना हमसफर बनाने का फैसला करते हुए उससे सगाई कर ली है। खबरें जो निकल कर आ रही हैं उसके मुताबिक वे दोनों अगस्त में शादी करेंगे। सुप्रियो की पत्नी का नाम रचना है।
बांग्ला मीडिया के मुताबिक, सुप्रियो ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की और बताया कि दोनों की पहली मुलाकात फ्लाइट में हुई थी। फ्लाइट से शुरू हुआ बातचीत का सफर धीरे-धीरे इश्क में बदल गया और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। राजनीति में आने से पहले सिंगर रहे सुप्रियो की यह दूसरी शादी है। रचना जेट एयरवेज में एयरहोस्टेस थीं।