भोपाल।भोपाल के एसपी साउथ अंशुमान सिंह ने शुक्रवार को आदेश जारी कर शाहुपरा इलाके के रोहित नगर निवासी अपहृत भाई-बहन का पता लगाने वाले को पांच हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
रोहित नगर के मकान नम्बर 419 निवासी जयशंकर झा के पुत्र राजन झा 27 और पुत्री बॉबी झा 20 पिछले 28 अप्रैल को अपने घर से लापता हो गए थे। शाहपुरा थाने में इन दोनों के गुमइंसान का मामला भी दर्ज है। पुलिस द्वारा दोनों की तलाश पिछले डेढ़ महीने से की जा रही है, लेकिन अभी तक दोनों का पता नहीं चल पाया है।
भोपाल समाचार के अनुसार एसपी साउथ अंशुमान सिंह ने आम नागरिकों से इस मामले में मदद मांगी है। यदि आपके पास है इन दोनों के बारे में कोई भी जानकारी तो कृपया भोपाल पुलिस को बताने का कष्ट करें। यदि आप इनकी तलाश में पुलिस की प्रभावी मदद करते हैं तो आपको 5000 रुपए का इनाम दिया जाएगा एवं आपका नाम पता भी गोपनीय रखा जाएगा। यदि आप पुलिस को सूचना देना नहीं चाहते तो भोपाल समाचार तक सूचना पहुंचा दीजिए। हम पुलिस तक पहुंचा देंगे। गोपनीयता की शर्तों का पालन किया जाएगा।