लखनऊ। अलीगंज स्थित पुराने हनुमान मंदिर पर बुधवार देर रात एक पिता अपने दो बच्चों को लावारिस छोड़ गया। आसपास मौजूद लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने बच्चों को अपने संरक्षण में लिया और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। चाइल्ड लाइन ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के निर्देश पर प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय बाल गृह शिशु में शरण दिलाई है।
लावारिस छोड़े भाई बहनों में चार साल का आयुष और उसकी तीन साल की बहन खुशी है। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार बच्चों ने अपना नाम तो बता दिया, लेकिन घर का पता नहीं बता सके।
हालांकि, उन्होंने यह बता दिया कि उनके पिता ही उन्हें मंदिर के बाहर छोड़कर गए थे। बाल कल्याण समिति ने बच्चों की काउंसलिंग करवाई, इसमें बच्चों ने बताया कि उनकी मां पिता के साथ नहीं रहती। संभवत: मामा के साथ कहीं रहती हैं। चाइल्ड लाइन कार्यकर्ताओं ने बच्चों से कहा कि अगर वे रास्ता बताएं तो उन्हें घर पहुंचा देंगे। लेकिन, बच्चों ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वे घर का रास्ता नहीं जानते और घर जाना भी नहीं चाहते।