अज़हर उमरी | UPUKLive
कासगंज ।रमजान के पवित्र माह के पहले जुमे को मुस्लिम समुदाय ने मस्जिदों में नमाज अदा कर तथा बुराईयां दूर करने का संकल्प लिया।
जनपद कासगंज सहावर पटियाली भरगैन गंजडुण्डवारा मे जुमेकी नमाज सुकून के साथ अदा की गयी सभी मस्जिदों में हजारों लोगों ने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी। इमाम किफायतल्ला ने कहा कि रमजान का महीना खुदा के सामने सबसे अव्वल है अल्लाह के सन्दे-रु39या को दुनिया में फैलाना हर मुस्लिम का फर्ज है। इमाम रजा नूरी ने कहा कि रमजान के रोजे रखने पर अल्लाह तआला ने अपने बन्दों की मगफिरत का वादा किया है।