मुरादाबाद | UPUKLive
तंत्र-मंत्र के नाम पर अपनी जेबें भरने वालों पर लगाम कसने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। पुलिस खुद तो क्या कार्रवाई करने की जहमत उठाएगी जब लोगों द्वारा पुलिस को सौंपे गए कथित तांत्रिक को पुलिस ने बिना कार्रवाई छोड़ दिया। मामला मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा का है।
ठाकुरद्वारा के सुरजननगर में गुरूवार को ग्रामीणों ने एक तांत्रिक को दबोच लिया और जमकर पिटाई की। दरअसल बुधवार की रात इस तांत्रिक को सुरजननगर के एक ग्रामीण ने अपने घर बुलाया था। ग्रामीण की पत्नी ने इसकी सूचना अपने मायके वालों को दी।
गुरूवार की सुबह मायके वाले सुरजननगर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर तांत्रिक को दबोच लिया। लोगों ने उसे पिटाई करने के बाद सुरजननगर चौकी पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने कुछ घंटे तांत्रिक को चौकी में बैठाए रखा और फिर बिना कार्रवाई छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई थी, इसलिए कार्रवाई नहीं की गयी।