लॉस एंजेलिस। कनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर अक्सर ही किसी ना किसी विवाद से घिरे रहते हैं। अब जस्टिन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। चर्चा है कि पॉप स्टार अपने से 16 साल बड़ी रिएलिटी टीवी स्टार कर्टनी कदर्शियां के बच्चे के पिता बनने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 36 साल की कर्टनी कदर्शियां अपने से 14 साल छोटे पॉप स्टार जस्टिन बीबर के बच्चे की मां बनने वाली हैं। खबर है कि तीन बच्चों की मां कर्टनी एक बार फिर से गर्भवती हैं और उनकी पेट में जस्टिन का बच्चा पल रहा है।
इससे पहले कर्टनी खुद भी इस बात को मान चुकी हैं कि वह जस्टिन से साथ इंटिमेट हो चुकी हैं। जस्टिन से मुलाकात के काफी पहले से ही वह अपने ब्वॉयफ्रेंड स्कॉट डिसिक से मिलना जुलना छोड़ चुकी थी। ऐसे में यह बात बिल्कुल साफ है की कर्टनी जस्टिन के ही बच्चे की मां बनने वाली हैं।