नई दिल्ली।जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन के प्रेजिडेंट कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने और गालियां दिए जाने का मामला सामने आया है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शख्स ने उस वक्त कन्हैया को थप्पड़ मारा और गाली दी, जब वह यूनिवर्सिटी के ऐडमिन ब्लॉक के पास कुछ स्टूडेंट्स से बात कर रहे थे।
रिपोर्ट्स में कहा गया कि कन्हैया कुमार पर विकास नाम के शख्स ने हमले की कोशिश की। वह जेएनयू का नहीं है। उसे पकड़ लिया गया है और फिलहाल ऐडमिन ब्लॉक ले जाया गया है। पुलिस को भी सूचित किया गया है।
देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में जमानत पर रिहा कन्हैया हाल ही में आर्मी पर एक कॉमेंट को लेकर फिर विवादों में घिर गए हैं। महिला दिवस पर कन्हैया ने स्पीच के दौरान कहा था कि 'तुम लाख कोशिश कर लो, हम ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन पर बोलेंगे, हम एएफएसपीए (आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स ऐक्ट्स) के खिलाफ बोलेंगे। सैनिकों का सम्मान करते हुए इस बात को बोलेंगे कि कश्मीर में महिलाओं से सुरक्षाबल के द्वारा अत्याचार किया जाता है।'
कन्हैया के इस कॉमेंट पर ऐतराज जताया जा रहा है। इंडियन आर्मी पर कन्हैया के इस कॉमेंट को लेकर पूर्व सैनिक, बीजेपी नेता और एबीवीपी लीडर्स काफी नाराज हैं। सोशल मीडिया में भी इस कॉमेंट के लिए गुस्सा देखा जा रहा है।