शोएब खान | UPUKLive
रुद्रपुर। रविवार को सुबह होते ही शहर में एक के बाद एक पांच चोरी की खबर से सनसनी फैल गई जानकारी मिलने पर दुकानदार बिना दिन चर्या पूरी किए ही दुकानों पर पहुंच गए। जिनकी दुकानों के शटर और ताले सही थे उन्होंने राहत की सांस ली.
लेकिन नैनीताल हाईवे पर सब्जी मंडी में हाईवे किनारे के आदर्श किराना स्टोर के मालिक भुवनेश कुमार गुप्ता, काशीपुर बाइपास पर आदर्श कालोना और बाजार पुलिस चौकी के करीब कार जोने के मालिक संजीव कुमार, उनके ही पड़ोस में संजू कार केयर के मालिक शैलेंद्र मुटनेजा, विधवानी मार्केट में स्मार्ट वाच के मालिक सतपाल गुंबर और विकास इंपोरियम के मालिक विका ढींगरा के होश उड़ गए। इनकी दुकानों के शटर टूटे हुए थे।
काशीपुर बाइपास पर कार जोन के मालिक संजीव कुमार का कहना है कि उनकी दुकान का शटर तोडक़र घुसे बदमाश गल्ले से आठ-दस हजार रुपये कैश ले गए हैं। उनका कहना है कि इसके अलावा एक दो स्टीरियों चोरी गए होंगे।
हालांकि अभी उन्होंने दुकान का सामान चैक नहीं किया है। संजीव कुमार ने बताया कि कीमती सामान ज्यादा नहीं गया है। चोरों ने गल्ला ही खोला है। उनके ही पड़ोस में संजू कार केयर के मालिक शैलेंद्र मुटनेजा ने बताया कि बदमाशों ने शटर तो तोड़ लिया, लेकिन अंदर शीशे का दरवाजा वह नहीं खोल सके। लेकिन उनकी दुकान से न तो कैश गया और न ही कोई सामान। सिर्फ शटर जरूर क्षतिग्रस्त हुआ है। ये दोनों दुकानें आदर्श कालोनी और बाजार पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर होंगी। पुलिस का बदमाशों पर कोई खौफ नहीं है।
काशीपुर बाइपास पर आदर्श कालोनी और बाजार पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर दो दुकानों के शटर तोडऩे वाले बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। चोरी की इस घटना से रुद्रपुर के व्यापारियों में रोष व्यक्त है।