वरिष्ठ संवाददाता | UPUKLive
मुरादाबाद/ ठाकुरद्वारा। ठाकुरद्वारा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले सैकड़ो कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुऐ नरेंद्र मोदी के पुतले को आग के हवाले कर अपने गुस्से का इज़हार किया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा की चन्द दिनों मे ही स्थलों के नाम बदलकर जवाहर लाल नहरू,इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी व अन्य नेताओं के नामों की जगह आर, एस,एस विचार धारकों के नाम रखना चाहती है तथा तेल की कीमतों मे भी तेज़ी से बढ़ोत्तरी जारी है वक्ताओं ने कहा की भाजपा सरकार मे महगाई गरीब जनता के मुँह से निवाला छीन रही है कांग्रेसियो ने भाजपा के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी भी की।
इस दौरान नसीमुद्दीन,हनीफ,डॉ जहाँगीर, हाजी मोहम्मद यासीन,अबरार सैफी, मोहसिन अख़्तर, मोहम्मद उमर ,राजकुमार चौहान,सुखवीर सिंह,आदि मौजूद रहे।