जसपुर | UPUKLive
घर लौट रहे दुकानदार पर मोहल्ले के चार युवकों ने ईट पत्थरों से हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले में दुकानदार की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल युवक ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने कार्रवाई षुरू कर दी है।
मंगलवार देर रात को दुकानदार नईम अहमद पुत्र अमीर हुसैन अपने मोहल्ला नई बस्ती स्थित घर जा रहा था। बताते है कि मोहल्ला नत्थासिंह में सर सैयद स्कूल के पास कुएं से गुजर रहा था। आरोप है कि मोहल्ले के ही विकास एवं उसके तीन अन्य साथियों ने उससे मारपीट करना षुरू कर दी।
नईम उनसे बचकर भाग तो आरोपियों ने उस पर ईंटों से पथराव षुरू कर दिया। पथराव के दौरान कई लोगांे को चोंटे आई। इससे हंगामा होना षुरू हो गया। लोगों को आता देख आरोपी,दुकानदार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।हमले में नईम की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में नईम ने विकास एवं उसके साथियों को अपराधी प्रवृति का बताते हुए जान का खतरा बताया है। बाजार चैकी इंचार्ज जीआर गोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कार्रवाई षुरू कर दी है। आरोपियों को षीघ्र ही गिरफतार किया जायेगा।