मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने महाराष्ट्र के सभी ऐसे क्षेत्र और क्षेत्रों में अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं जहां मुसलमानों का बहुमत है। रमजान से पहले और रमजान के बाद भी महाराष्ट्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में बैठक जारी रखने की बात मजलिस के अध्यक्ष असद ओवैसी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कही।
गौरतलब है कि अगले कुछ महीनों में महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में निगम म्यूंसिपल्टी के चुनाव होने वाले हैं, जिसके मद्देनजर ही मजलिस ने महाराष्ट्र में बैठकों का फैसला किया है। मालेगांव शहर में मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन की बैठक में शरीक होने के लिए जब ओवैस पहुंचे तो उनका कार्यकर्ताओं ने रोमांचक तरीके से स्वागत किया।
एक न्यूज़ पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्कूल में योग करवाना चाहती है, लेकिन दूसरी ओर बच्चों की नशो नुमा के बजट को 70 फीसदी कम कर दिया है। मुस्लिम और दलित क्षेत्रों में स्कूल नहीं हैं और यह योग की बात कर रहे हैं। पहले वह उन बस्तियों में स्कूल तो खुलवा दें फिर बात करें।