अज़हर उमरी | UPUKLive
आगरा।आज कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह और प्रदेश सचिव समीर चतुर्वेदी ने धनौली में सड़कों पर हो रहे कार्य की प्रगति को देखा। ज्ञात हे कि विगत एक सप्ताह पूर्व उपेन्द्र सिंह ने भारी जल व्याप्त की समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराया था और जिलाधिकारी आगरा से मिलकर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
सांसद राजबब्बर ने भी शहरी विकास मंत्री आज़म खां को धनौली और मुल्ला की प्याऊ क्षेत्र में भारी जल भराव से पीड़ित लोगों को समस्या से टेलीफोन से अवगत कराया था और पत्र भी लिखा। उपेन्द्र्र ंसह और समीर चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की जन समस्याओं की लड़ाई लड़ती रहती है और निदान के लिए तत्पर रहती है।