लखनऊ।एआईएमआईएम चीफ असददुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को राइफल चलाने की ट्रेनिंग दिए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ओवैसी ने कहा है कि अगर मुस्लिम संगठन इस तरह के ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करते, तो क्या होता। आसमान टूट कर गिर पड़ता। ओवैसी ने आज ट्वीट कर यह बात कही है।
ओवैसी ने ट्वीट में आगे लिखा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को 'हिन्दुओं को सुरक्षित रखने'के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। ओवैसी ने लिखा है कि इन जोकरों को बार्डर पर भेज देना चाहिए।
Bajrang Dal men get arms training 'to save Hindus'https://t.co/7nucniQEjP via @timesofindia These jokers should be send to Border— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) 23 May 2016
सम्बंधित खबर - बजरंग दल दे रहा हथियारों की ट्रेनिंग, राममंदिर निर्माण के लिए मरने और मारने की शपथ ली