बॉलीवुड अभिनेत्री अलीसा खान को उनके परिवार वालों ने घर से निकाल दिया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एक व्यक्तिगत विडियो के इन्टरनेट पर वायरल होने के बाद अलीसा को घर से निकाला गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल यह बॉलीवुड अभिनेत्री अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहकर समय गुजार रही है। गौरतलब है कि अलीसा का ताल्लुक गाजियाबाद के नवाब खानदान से है।
बताया गया है कि पिछले 18 मार्च को अलीसा के पुराने बॉयफ्रेन्ड ने उसका एक पर्सनल विडियो लीक करने की धमकी दी थी। विडियो वायरल न करने की स्थिति में उसने अलीसा से 50 लाख रुपयों की मांग की थी। बाद में उसने अभिनेत्री को वॉट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा और एक वीडियो वायरल कर दिया।
इस मामले में एसएमएस और कॉल डिटेल पुलिस को दी गई है। गौरतलब है कि अलीसा अब तक 12 से अधिक विडियो एल्बम में काम कर चुकी हैं।