Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

अमरोहा में पाकिजा के नाम से चलेगा स्वच्छ भारत मिशन

$
0
0
अमरोहा | UPUKLive

स्वच्छ भारत मिशन के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के  अन्तिम दिन विषय समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।  ग्रामवासियों में स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए जनपद रामपुर, जनपद सम्भल और जनपद अमरोहा के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की टीमों को प्रशिक्षण दिया गया ।

प्रशिक्षण सुमंगलम बैंकट हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें  जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद अमरोहा में जिस ग्राम के लोग स्वयं शौचालय बनाकर गांव को खुले में शौच से मुक्त होने का दर्जा दिलायेगें, मैं आश्वासन देता हूँ कि जिन लोगों ने शौचालय बनाने में असमर्थ होने के बाबजूद शौचालय बनाया है उनको शौचालय की धनराशि प्रदान की जायेगी। जिलाधिकारी के इस आश्वासन की यू0एन0ओ0 प्रतिनिधि  विनोद मिश्रा ने प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की घोषणा छत्तीसगढ़ के बाद अमरोहा के जिलाधिकारी द्वारा की गई है।    

हमारा देश से पोलियो को मिटाने के लिए एक वृहद अभियान चलाया गया उसी आधार पर स्वच्छ भारत मिशन द्वारा खुले में शौच न करने का चलाया जाये। उन्होने कहा कि यह अभियान किसी एक व्यक्ति के लिए नही है बल्कि सम्पूर्ण समाज एवं आने वाली पीढिय़ों के लिए है। उन्होने कहा कि हमे ऐसा वातावरण तैयार करना है कि जिससे छोटे-छोटे देश भी मजाक बनाने की बजाय हमारी प्रशंसा करें। जिलाधिकारी ने उन प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं निगरानी समितियों को शुभकामनाये दी और  कहा कि संकल्प लें कि आप अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वाह करेगें।
निश्चित रूप से 05 दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण का फायदा अमरोहा के नागरिको को मिलेगा, किन्तु यह तभी सम्भव है जब खुले में शौच न करने का निरन्तर  जागरूक किया जाये। जिलाधिकारी ने इसकी निरन्तर मॉनीटरिंग करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम स्तर पर गठित निगरानी समितियों को खूले में शौच न करने की प्रेरणा देने की सर्वाधिक जिम्मेदारी निभानी होगी।
      यू0एन0ओ0 प्रतिनिधि विनोद मिश्रा ने कहा कि खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि निगरानी समितियों से अनुरोध किया कि आपका उत्तरदायित्व है कि अपने जिले को खुले में शौच मुक्त करायेगें। उन्होने कहा कि हैजा, डायरिया, पीलिया,कुपोषण आदि जैसी गम्भीर बीमारियों से तभी छुटकारा मिल सकता है जब आपका जनपद खुले में शौच मुक्त होगा।
      प्रशिक्षण के अन्तिम दिन मास्टर टेªनर्स द्वारा गांवों में किये गये प्रशिक्षण के बाद गांवों की स्वच्छता की वर्तमान स्थिति और उसकी फीडवैक की जानकारी दी गई। मास्टर टेªेनर ग्रुप ने बताया कि ग्रामवासियों ने आश्वासन दिया है कि वे खुले में शौच जाना बंद कर देगें। जनपद अमरोहा, रामपुर व सम्भल से आमान्त्रित 23 ग्रामों की निगरानी समितियां ने जिलाधिकारी को शीघ्र ही अपने गांवों को खुले में शौच से मुक्त किये जाने का आश्वासन दिया । निगरानी समितियों ने जिलाधिकारी को  विकास खण्ड जोया का ग्राम टिकिया, खैय्या माफी, विकास खण्ड असमौली जनपद सम्भल ग्राम सतुपुरा को खुले में शौच मुक्त (ओ0डी0एफ0) होने की जानकारी दी।
      जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन ने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जनपद अमरोहा खुले में शौच मुक्त हो जायेगा। उन्होने कहा कि इस अभियान को हम पाकिजा अमरोहा के नाम से चलायेगें। ब्लाक प्रमुख जोया श्री जुल्फिकार ने आश्वासन दिया कि ब्लाक जोया को खुले में शौच मुक्त कराने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
     प्रशिक्षित किये गये मास्टर टेªनर्स के 12 ग्रुप बनाये गये और 24 गांवों में खुले में शौच न करने हेतु ग्रामीणों को  जागरूक किया गया। जागरूकता हेतु मास्टर टेªनर्स द्वारा जिन गांवों में प्रशिक्षण दिया गया उनमें से 14 गांव जनपद अमरोहा, 06 गांव जनपद रामपुर एवं 04 गांव जपनद सम्भल के शामिल है।
       कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी एस0के0मिश्र, परियोजन निदेशक पदमकान्त शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी सम्भल मुजाहिद हुसैन, मण्डलीय समन्वयक स्वच्छता मनोज शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी सम्भल  रणधीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मुरादाबादएस0पी0सिंह, वी0डी0ओ0 गजरौला/जोया शौकत अली, वी0डी0ओ0 अमरोहा विद्या शंकर कटियार, ब्लाक प्रमुख अमरोहा श्रीमती मीनू चिकारा, धनौरा के प्रतिनिधि मौ0 युनुस अली, ब्लाक गंगेश्वरी प्रतिनिधि अशोक नागर, निगरानी समिति के सदस्य, मास्टर टेªनर, सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण व्यवस्था जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन श्री राजीव खान ने किया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles