कोई भी शादी बिना मेंहदी के पूरी नहीं होती है। मेंहदी ही शायद एक ऐसा श्रृंगार है जिसका प्रयोग हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म की शादियों में होता है और दोनों ही धर्म की महिलाएं इसे बड़े मन से लगाती हैं। लेकिन आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि मेंहदी केवल एक मेकअप का साधन नहीं बल्कि एक बेस्ट औषधी है। आईये आपको बताते हैं इसके फायदे के बारे में...
हार्मोन को प्रभावित करती है
मेंहदी हार्मोन को प्रभावित करती ही है और उन्हें पूरा दुरूस्त रखती है।
रक्त संचार
रक्त संचार में भी नियंत्रण रखती है।
दिमाग को शांत करती है
मेंहदी दिमाग को शांत और तेज बनाती है।
पति और ससुराल का प्रेम
मान्यता ये भी है कि जिसकी मेहंदी जितनी रंग लाती है, उसको उतना ही अपने पति और ससुराल का प्रेम मिलता है।
घर-आंगन महका-महका
मेहंदी की सोंधी खुशबू से लड़की का घर-आंगन तो महकता ही है साथ ही लड़की की सुंदरता में भी चार चांद लग जाते हैं। इसलिए कहा भी जाता है कि मेहंदी बिना दुल्हन अधूरी है।
माइग्रेन
मेंहदी का प्रयोग बालों में करने से बाल तो स्वस्थ होते ही हैं बल्कि ये माइग्रेन को भी कंट्रोल करता है।