नई दिल्ली। चीन में प्लास्टिक के चावल और रासायनिक अंडे बनाये जाने की खबर आम होने के बाद एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें दावा किया गया है कि चीन अफ्रीकी देशों को भेजे जाने वाले मांस में चीन लावारिस लाशों का मांस डिब्बे में बंद कर निर्यात करता है। यह मामला तब सामने आया जब फेसबुक पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई जो वायरल हो गया।
हालांकि अफ्रीकी देश जाम्बिया में चीन के एंबेसडर यैंग युमिंग ने इस अफवाह का खंडन किया। चीन में रहने वाली जाम्बिया की एक महिला ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया है कि। पशु मांस बताकर चीन इंसानी मांस एक्सपोर्ट कर रहा है। चीनी अखबार 'सीआरजे मीडिया'के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से जाम्बिया की एक महिला की फेसबुक पोस्ट काफी शेयर की जा रही है। महिला का दावा है कि चीन की मीट कंपनियां इंसानी लाशों को इकट्ठा कर इसे कॉर्न्ड मीट (नमक लगाकर रखा हुआ गोश्त)बताकर अफ्रीकी देशों में बेच रही हैं।