Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

वायरल हुई मुस्लिम महिला की सेल्फी लेती फोटो

$
0
0
एक मुस्लिम महिला की इस्लाम विरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ सेल्फी लेती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जाकिया बेलखीरी नाम की ये महिला बेल्जियम के एंटवर्प में इस्लाम जीवन पद्धति पर आयोजित प्रदर्शनी को देखने गई थीं। वहां उन्होंने देखा कि कार्यक्रम स्थल के बाहर इस्लाम विरोधी एक समूह विरोध-प्रदर्शन कर रहा है। यह देखकर उन्होंने अपने मोबाइल फोन से प्रदर्शनकारियों के साथ कई सेल्फी ले लीं।
इस विरोध-प्रदर्शन का आयोजन एक दक्षिणपंथी संगठन ने किया था। यह खुद को खुले तौर पर इस्लाम विरोधी बताता है। सेल्फी लेती जाकिया बेलखीरी की ये तस्वीर उनकी सेल्फी से भी ज्यादा वायरल हुई। जाकिया बेलखीरी ने बीबीसी ट्रेंडिंग से कहा, 'मैंने यह तस्वीरें ये दिखाने के लिए लीं कि अलग-अलग विचारधारा होने के बावजूद हम साथ-साथ जी सकते हैं। एक दूसरे के आगे नहीं। लेकिन एक दूसरे के साथ रहकर।'
प्रदर्शन की कुछ तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि कुछ प्रदर्शनकारी जाकिया बेलखीरी के इस कदम से खुश थे, हालांकि वो कुछ तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर लिखा था, 'हिजाब नहीं।', 'मस्जिद नहीं।'और 'इस्लाम को रोको।'इस्लाम के विरोध में निकाले इस प्रदर्शन का आयोजन करने वाले गुट के प्रमुख सदस्य फिलिप डीविंटर ने कहा, ''इस्लाम की यह प्रदर्शनी एक रंगभेदी प्रदर्शनी है, जहां वे एकीकरण की जगह अलगाववाद का प्रचार करते हैं।'

इस प्रदर्शन का निशाना एंटवर्प में पिछले हफ्ते मुसलमानों की जीवनपद्धति पर आयोजित तीसरी वार्षिक प्रदर्शनी थी। बेल्जियम की 15 फीसदी आबादी इस्लाम धर्म को मानती है। हाल में ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर हुए बम धमाके के बाद ऐसी खबरें आईं थीं कि धुर दक्षिणपंथी गुटों के समर्थकों की संख्या बढ़ी है।

जाकिया बेलखीरी की सेल्फी लेती हुई तस्वीरें लेने वाले फोटोग्राफर जुरगन आग्सत्येन से बीबीसी ट्रेंडिंग ने बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें वहां उनके एक पत्रकार दोस्त ने जाने को कहा था। जाकिया बेलखीरी ने बीबीसी से कहा, 'मीडिया की वजह से मैं शुरू में शर्मा गई, क्योंकि मैं मीडिया का ध्यान अपनी ओर नहीं खींचना चाहती थी।' (बीबीसी रिपोर्ट)

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles