अज़हर उमरी | UPUKLive
गाजियाबाद।गाजियाबाद के एसपी सिटी सलमान ताज ने नगर क्षेत्र के समस्त थानों पर नियुक्त उपनिरीक्षकों के पाक्षिक अवकाश का रोस्टर तैयार किया है।
अराजपत्रित अधिकारी की रवानगी शाम 4 बजे होगी और उसकी वापसी नियमानुसार 24 घंटे पश्चात शाम 4 बजे तक सम्बन्धित थाने पर अवश्य होगी। यदि अराजपत्रित अधिकारी समयसे वापस न आते हैं तो गैर हाजिरी अंकित कर उनके आकस्मिक अवकाश से उनके अवकाश की कटौती की जाएगी। अवकाश के दौरान सम्बन्धित अराजपत्रित अधिकारी जनपद क्षेत्र की सीमा से बाहर नहीं जा सकते हैं।
फोटो -एसपी सिटी सलमान ताज