नई दिल्ली।शातिर युवक ने फेसबुक के जरिये उज्बेकिस्तान की युवती से दोस्ती की। फिर उसके बाद उसे प्यार के जाल में फंसाकर भारत बुला लिया। यहां पर उसके साथ पहले खुद दुष्कर्म किया फिर उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया। इस बीच युवक ज्बेकिस्तान की युवती से शादी का वादा भी करता रहा।
युवक पहले से शादीशुदा बताया जा रहा है। जिस्मफरोशी के धंधे में उसकी पत्नी अंजली भी शामिल है। आरोपी युवक का नाम अल्ताफ उर्फ राजा है। वह महिपालपुर का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि आरोपी अल्ताफ से युवती की दोस्ती फेसबुक पर चैटिंग के जरिये हुई थी। लड़के ने उसे शादी का वादा किया था और मिलने के लिए दिल्ली बुलाया था। यहां उसने उसका दुष्कर्म किया।
फेसबुक के जरिये प्यार के जाल में फंसाया
पुलिस की माने तो युवक अल्ताफ ने फेसबुक पर ज्बेकिस्तान की युवती से प्रेम निवेदन किया, जिसे युवती से स्वीकार कर लिया। दोस्ती जब प्यार में तब्दील हो गई तो युवक ने ही युवती से शादी की इच्छा जाहिर की थी।
छह मई को उज्बेकिस्तान की युवती पहुंची थी दिल्ली
सूत्रों की माने तो युवक अल्ताफ के इरादे शुरू से ही गलत थे। यही वजह थी कि छह मई को युवती के दिल्ली पहुंचते ही उससे शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवक अल्ताफ ने युवती को जल्द शादी का झांसा भी दिया।
होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
पीड़ित युवती का आरोप है कि अल्ताफ उसे दिल्ली के एक होटल में लेकर गया था। यहां पर उसने युवती के साथ जिस्मानी रिश्ते कायम किए।
शादी का बहाना बना जिस्मफरोशी के दलदल में धकेला
युवती का आरोप है कि युवक ने उसे दिल्ली बुलाकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला और शादी का बहाना बनाता रहा। आरोपी युवक ने महिपालपुर के एक होटल में उससे दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी अल्ताफ उर्फ राजा ने उसका पासपोर्ट, मोबाइल और अन्य कागजात अपने पास रखकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
युवती को यह भी पता चला कि युवक शादीशुदा है और उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने में उसकी पत्नी भी साथ दे रही है। पीड़िता ने शनिवार (14 मई) को अपनी एक सहेली को आपबीती सुनाई तो तुंरत मामला थाने पहुंच गया और फिर पुलिस ने आरोपी राजा की तलाश के लिए महिपालपुर के एक अपार्टमेंट में दबिश दी।
आरोपी फरार है और उसका मोबाइल भी बंद है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसकी शादी हुई है या उसने पत्नी बताने वाली युवती को भी झांसे में लिया है। पुलिस इन दोनों के संबंधों की जांच कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।