कोट्टराकारा (केरल)
केरल के कोट्टराकार में पुलिस थाने के घेराव के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं के हमले में पांच पुलिसकर्मी और पुलिस के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दरअसल कार्यकर्ता अपने एक साथी कि रिहाई की मांग को लेकर पुलिस थाने का घेराव कर रहे थे। घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ियों और कुछ पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया। पुलिस ने जानकारी दी कि कोट्टराकारा पुलिस थाने का घेराव करने वाले आरएसएस कार्यकर्ताओं को 7 मार्च को खदेड़ा दिया गया था।
पुलिस ने बताया कि 8 मार्च को गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस की तीन जीपों पर पथराव किया। कार्यकर्ताओं ने गश्त लगा रहे एक सर्किल इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्ट और तीन पुलिसरकर्मियों पर भी हमला किया।
घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले के संबंध में 35 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। कार्यकर्ता अपने बिनेश नाम के साथी की रिहाई की मांग कर रहे थे। एनबीटी