कानपुर | UPUKLive
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की कानपुर इकाई ने कल बरोज़ सोमवार 7 मार्च को एक अवामी जलसा रखा जिसमें उत्तर प्रदेश के (प्रदेश अध्यक्ष) जनाब हाजी शौकत अली साहब तशरीफ़ लाये।
जलसे को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2017 में मजलिस 403 सीटो पे चुनाव लड़ेगी और बीजेपी और छोटी बीजेपी (सपा) का पूरी तरह से खात्मा होगा इंशा अल्लाह ।
इस जलसे में बारिश होने के बावजूद भारी तादाद में लोगों ने शिरकत की, जलसे मे लोगों ने भीगते हुए शौकत अली को सुना। जलसे में ज़िला अध्यक्ष जावेद मोहम्मद खान, ज़िला महासचिव मोहम्मद सुफियान, ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी आसिफ खान, ज़िला उपाध्यक्ष फ़िरोज़ खान, जिला सचिव रियाज़ कुरैशी, शहाब आलम, सय्यद सोहैल अहमद, मंसूर आलम अंसारी,खालिद, अबु तल्हा, अयाज़,इकराम, लईक, राशीद, उमान,एम एस उमर, इरशाद, अन्य,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जलसे में शिरकत की । बारिश होने के बावजूद जलसा कामयाब रहा ।