शिमला। माना जाता है कि भगवान शिव को भांग बेहद पसंद है और इसी कारण शिवरात्रि के दिन भांग पीने का प्रचलन भी है। शिवभक्ति में लीन भक्त प्रभु के प्रसाद के तौर पर भांग का सेवन इस दिन करते हैं, लेकिन यही प्रसाद दर्जनों लोगों के लिए जिंदगी और मौत का सबब बन गया है।
अत्यधिक भांग का सेवन पड़ा भारी
राजधानी में महाशिवरात्रि के अवसर पर अत्यधिक भांग पीकर दर्जनों लोगों के अस्पताल पहुंचने के मामले सामने आये हैं। एक व्यक्ति की अत्यधिक नशा करने से मौत हो गयी है। शिवरात्रि के रात राजधानी में कई जगहों पर युवकों ने जमकर घोटा व भांग के पकौड़े खाये, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गयी। उनके परिजनों उन्हें इलाज के लिए शहर के विभिन्न अस्पतालों में ले गये, जिसमें आईजीएमसी में 5, रिपन में सात जबकि निजी अस्पतालों में 2 से 3 मामले सामने आये हैं। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने इलाज कर उनका नशा उतारा।
जलने के भी कई मामले आए सामने
कुमारसैन से शिवपूजा के दौरान जलने के भी मामले सामने आये हैं। जिसमें दो युवकों को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी दाखिल करवाया गया है। समीपवर्ती बाशिंग गांव में धार्मिक पर्व के दौरान सुरा ‘चरणामृत’ के सेवन से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। करीब आधा दर्जन को स्थानीय अस्पताल में दाखिल किया गया है।
कथित ‘चरणामृत’ के सेवन से व्यक्ति की मौत
जानकारी के अनुसार, धार्मिक पर्व में मौजूद श्रद्धालुओं को सुरा बांटा गया। हालांकि पुलिस जांच जारी है, लेकिन बताया जा रहा है कि अधिक मसालों व अन्य पदार्थों से मिलाकर बनाया गया सुरा जहरीला हो गया। अधिक सेवन करने वालों की हालत बिगड़ गई। यह भी बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई, उसने काफी मात्रा में सुरा का सेवन किया था। शिवरात्रि पर आयोजित किया जाने वाला यह धार्मिक पर्व एक व्यक्ति के घर पर आयोजित किया गया था।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल इस मामले में पुलिस पूरी जांच के बाद ही गिरफ्तारी करना चाहती है। एसपी डीडब्ल्यू नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जांच के तथ्यों के आधार पर ही अगला कदम उठाया जाएगा।
eenaduindia