राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को छल और प्रपंच की पार्टी बताया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “भाजपाइयों के झूठ और पाप से रुष्ट होकर गंगा मैया भी सूख गई है. ये लोग छल, प्रपंच एवं झूठ की सारी हदें पार कर चुके हैं.”
अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले लालू प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव में मिली कामयाबी के बाद से ट्विटर और फेसबुक पर लगातार सक्रिय रहते हैं. ट्विटर के जरिए वह विपक्षी दलों पर निशाना भी साधते हैं.