काशीपुर| UPUKLive
बारिश के साथ गरजी बिजली एक मकान में जा गिरी। बिजली को गिरता देख पड़ोसी युवती बेहोश हो गई। बताया जा रहा है कि युवती के शरीर का आधा हिस्सा काम नहीं कर रहा है। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार की देर शाम ग्राम उत्तरी पैगा में बारिश के साथ बिजली कड़की और ज्ञान सिंह के मकान पर जा गिरी, जिससे मकान के लिन्टर में चार इंच का छेद हो गया। पड़ोसी चंद्रपाल की पुत्री नेहा (20) अपने दरवाजे पर खड़ी थी और बिजली गिरता देख वह बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे उठाया तो उसका आधा हिस्सा काम नहीं कर रहा था। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए।
#सांकेतिक तस्वीर