आज बात करेंगे एक ऐसे इंजिनियर की जिनका नाम फज़लुर रहमान ख़ान जो एक बंगलादेशी-अमेरिकी थे, उनकी पैदाइश ढाका में 3 अप्रैल 1929 को हुई। ऐसा कहा जाता है कि फज़लुर रहमान की ही देन जो आज अमेरिका में बड़ी बड़ी आसमान छूती इमारतें हैं. 20वीं शताब्दी के सबसे सम्मानित इंजिनियर में से एक रहमान को “ट्यूबलर डिज़ाइन का पिता” भी कहा जाता है।
उन्होंने अमेरिका की दूसरी सबसे ऊंची इमारत विल्लिस टावर को डिजाईन किया है और इसके इलावा भी कई शानदार इमारतों का डिज़ाइन तय्यार किया है। फज़लुर रहमान ने ऊंची इमारतों के लिए ट्यूब डिज़ाइन पे काम किया. जितनी भी इमारतें 40 से ज़्यादा मंजिला हैं लगभग सभी ख़ान के स्ट्रक्चरल ट्यूब डिज़ाइन पे बेस्ड हैं। 27 मार्च 1982 को जेद्दाह, सऊदी अरब में उनका दिल का दौरा पड़ने से इन्तेक़ाल हो गया।