हरियाणा के जींद जिले के बरसोला गांव में आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संकल्प कार्यक्रम में प्रदेश भर से विभिन्न खापों के मुखिया पहुंचे। खेडा खाप के ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों ने बेटी बचाने, बेटी पढ़ाने का संकल्प लिया।
सतबीर पहलवान बरसोला ने कहा बांगर की धरती से जो भी मुहिम शुरू हुई है वह कारगार साबित हुई है। आज प्रदेश भर से पहुंचे खाप चौधरियों, खाप के गांवों के ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों ने बेटियों को बचाने का संकल्प लिया है। यह संकल्प अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुहिम को शुरू करने के लिए प्रदेश को चुना। पानीपत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम शुरू की गयी। समय के साथ-साथ हमें अपनी सोच को बदलना होगा। उन्होंने कहा कि खाप के गांवों के साथ-साथ प्रदेश भर में दौरे कर खाप चौधरियों, सामाजिक संगठनों के सहयोग से गांवों में कमिटी गठित की जाएगी, जो गांवों में इस मुहिम को निरंतर चलाते हुए लोगों के मन में बेटा-बेटी को लेकर जो फर्क है उसे दूर करने का काम करेंगी।