घरों में काम करने वाली नौकरानियां जब कोई गलती करते पकड़ी जाती हैं तो वह मालिक को खुश करने के लिए किस हद तक चली जाती हैं, इसका उदारहण इस घटना में देखने को मिला. ऐसी स्थिति में मालिक के सामने भी दुविधा पैदा हो जाती है कि वह भला इस स्थिति से कैसे निपटे.
एक युवक ने अपने घरपर बच्चे की देखभाल के लिए नौकरानी रखी ताकि वह उसके बच्चे की देखभाल कर सके. लेकिन नौकरानी तो बच्चे के साथ बहुत बुरा बर्ताव कर रही थी. बच्चे के पिता इस बात से अंजान थे. एक दिन अचानक जब पिता अपने बच्चे के कमरे में पहुंचते हैं तो देखते हैं नौकरानी उसके बच्चे को धमकी दे रही है और बच्चा बुरी तरह से डरा सहमा रो रहा है. नौकरानी की यह असलियत मालिक के सामने आ जाती है और नौकरानी मालिक को फंसाने के लिए कुछ ऐसा करती है ...
घर का मालिक अपनी नौकरानी की गलती पकड़ने के बाद पुलिस को फोन करता है और नौकरानी को पकड़कर ले जाने की बात कहता है. पुलिस का नाम सुनकर नौकरानी डर जाती है और मालिक पर अपनी इज्जत लूटने का आरोप लगाती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखिए किस तरह नौकरानी को बॉस को फंसाते हुए दिखाया गया है.