अज़हर उमरी | UPUKLive
गाजियाबाद। थाना सिहानीगेट पुलिस ने 28 अप्रैल की रात्रि समय 21.40 बजे संजय गीता चैक से 02 अन्तर्राज्यीय जहर खुरानी/यूनानी दवाखाना/अवैध शस्त्र सप्लायरों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से 08 तंमचे, भारी मात्रा मे कारतूस व जडी बुटियाॅ बरामद हुई है तथा इनके 02 साथी मौके से भागने मे सफल हो गये है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों के नाम व पता:-
1. राजपाल पुत्र अमर सिंह बहेलिया ठाकुर निवासी ग्राम देवफतेहपुर थाना नखासा जनपद सम्भल।
2. धमेन्द्र पुत्र छोटे लाल बहेलिया ठाकुर निवासी सोपारी थाना मुण्डापांडे जनपद मुरादाबाद।
फरार अभियुक्तगणों के नाम व पता
1. गजराज पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम भोपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद।
2. करन सिंह पुत्र बुद्ववा निवासी ग्राम भोपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद।
बरामदगी:-
1 07 तंमचे 315 बोर मय 08 कारतूस।
2. 01 तंमचा 12 बोर मय 02 कारतूस।
3. जडी बुटियाॅ
इस गिरोह द्वारा शहरो मे यूनानी दवाखाना के नाम पर गली मौहल्ला मे जडी बुटी बेचने के साथ-यात्रियों को धोखे से इलाज के बहाने घरों मे जाकर जहरीले लडडू आदि खिलाकर जहर खूरानी आदि की घटनाओं को अंजाम देते थे। तथा अवैध शस्त्रों की सप्लाई करते थे।