मलाइका और अरबाज खान ने अलगाव की अधिकारिक घोषणा कर दी है, लेकिन फिर भी दोनों के रिश्ते को लेकर आए दिन सवाल भी पूछे जा रहे हैं और अटकलें भी लगाई जा रही हैं. हाल ही में मलाइका से एक टीवी रिएलिटी शो के प्रमोशन के दौरान मलाइका से उनके वैवाहिक जीवन से जुड़ा सवाल पूछा गया, लेकिन इस सवाल से मलाइका इतना नाराज हो गईं कि बिना जवाब दिए अपने कमरे की तरफ दौड़ पड़ी.
बता दें कि हाल ही में टीवी रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट'के सातवें सीजन को लॉन्च किया गया. लांच के दौरान शो के तीनों जज मलाइका, करण जौहर और किरण खेर वहां मौजूद थे. इस दौरान मलाइका से उनके पति अरबाज खान से अलगाव के बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने जवाब नहीं दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस ही खत्म कर दी.
कॉन्फ्रेंस में जैसे ही मलाइका से सवाल हुआ तो वह कुछ कहती, इससे पहले ही करण जौहर बीच में कूद पड़े और बोले कि ऐसे सवाल न पूछें. मलाइका और किरण खेर उन्हें देखती रहीं. इसके बाद मलाइका के साथ मिलकर करण और किरण ने फैसला किया कि वह कॉन्फ्रेंस के बाद पूरे मीडिया से ही बात नहीं करेंगे.
आयोजकों ने मीडिया से कहा था कि कॉन्फ्रेंस के बाद शो के जजों से उनकी अलग से बातचीत कराई जाएगी. लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद मलाइका, करन और किरण कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद तेजी से होटल से बाहर निकल गए.
अरबाज से 18 साल के रिश्ते को खत्म करने के बाद मलाइका ने अपना नाम और पहचान दोनों बदल लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टैलेंट रिएलिटी शो के दौरान मलाइका को मलाइका अरोड़ा खान नहीं, बल्कि मलाइका अरोड़ा कह कर पुकारा गया है.
जहां मलाइका अरबाज के सवाल पर चुप्पी साध गई तो वहीं सलमान खान के रियो ओलंपिक का गुडविल एंबेसडर बनाए जाने पर मलाइका ने फुल सपोर्ट किया. मलाइका का कहना है कि सलमान को किसी खास वजह से चुना गया है. अथॉरिटी जानती हैं कि सलमान से आने से उन्हें फायदा होगा और स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा.